बाबा बागेश्वर का बड़ा दावा- मेरे पीछे विदेशी ताकतें, AI जनरेटेड फेक वीडियो बनाकर बदनाम कर रहे

2 Min Read
बाबा बागेश्वर का बड़ा दावा- मेरे पीछे विदेशी ताकतें, AI जनरेटेड फेक वीडियो बनाकर बदनाम कर रहे

छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने दिव्य दरबार के दौरान एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी ताकतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लेकर हमारे कई तरह के फेक वीडियो बनाकर बदनाम करने में लगी हुई हैं।

“IT की स्पॉन्सर्ड टीम लगाई गई है”

बाबा बागेश्वर ने भक्तों से कहा कि हमारे ही किसी बहुत बड़े पद पर बैठे पदाधिकारी ने बताया कि आपके पीछे पूरी IT की 22 सदस्यीय स्पॉन्सर्ड टीम लगाई गई है। इस टीम का मुख्य कार्य AI जनरेटेड फेक वीडियो बनाना और उन्हें वायरल करना है, जिसके लिए पैसे लगाकर उन्हें स्पॉन्सर भी किया जा रहा है।

“…तो क्या वह चुप बैठे होंगे?”

धीरेंद्र शास्त्री ने इस षड्यंत्र का कारण बताते हुए कहा कि वह खुले मंचों से ‘हली उल्लाह वालों’ की ‘ठठरी बांधते’ हैं, तो क्या वह चुप बैठे होंगे? उनका जितना बस चलता होगा उतना ही वह हमारा बुरा करते होंगे और बड़ी-बड़ी विदेशी ताकतें हमें गिराने में प्रतिदिन लगी हुई हैं।

उन्होंने कहा, “जो भगवान करेंगे, वो होगा, उन्हीं के भरोसे हैं। कई तांत्रिकों की दुकान बंद हो गई, क्या वे चुप बैठे होंगे? उनके पास जितनी शक्तियां होंगी, सब छोड़ते होंगे। हमारी रक्षा बालाजी सन्यासी बाबा करते हैं।” भक्तों से उन्होंने कहा कि पूरी पृथ्वी तुम्हारे विरोध में लग जाए, अगर हनुमान जी तुम्हारे साथ हों, तो कोई भी कुछ नहीं कर सकता। अंत में उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे चक्कर में नहीं, हनुमान जी के चक्कर में पड़िए।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version