Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बुरा वक्त खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ये है कि वनडे में भी बाबर टेस्ट जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसके बाद भी उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुई वनडे सीरीज में बाबर आजम आजम का फ्लॉप शो जारी रहा। उन्होंने बहुत धीमी पारी खेली। इससे एक पाकिस्तानी टीम भी संकट से जूझती हुई नजर आई।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही है वनडे सीरीज
श्रीलंका की टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज के पहले मैच में जब पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी आई तो उम्मीद की जा रही थी कि टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। बाबर आजम से भी लंबे समय बाद अच्छी और लंबी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बाबर ने एक बार फिर से पाकिस्तान की नाक कटाने का ही काम किया। इतना ही नहीं, बाकी बल्लेबाज भी अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।
बाबर ने खेली केवल 29 रनों की छोटी सी पारी
सैम अयूब के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट जल्द ही गिर गया। सैम 14 बॉल पर केवल 6 रन ही बना सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बाबर आजम आ गए। फैंस बहुत उत्सुकता से उनकी बारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बाबर ने बहुत धीमी बल्लेबाजी की। ऐसी कि लगा जैसा हरी जर्सी में टेस्ट खेला जा रहा हो। बाबर आजम ने 51 बॉल पर केवल 29 रन बनाए और उसके बाद आउट होकर पवेलियन लौट गए। बाबर ने केवल तीन चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 56.86 का ही रहा।
जल्द ही टीम से बाहर किए जा सकते हैं बाबर
बाबर आजम अब उस मुकाम पर हैं, जहां उनका करियर अब खत्म हो सकता है। पीसीबी ने उन्हें टी20 इंटरनेशनल में फिर से मौका दिया, लेकिन वे वहां भी कुछ खास नहीं कर सके। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो बाबर आजम का करियर पूरी तरह से खत्म हो सकता है। पिछले लंबे अर्से से कोई शतक नहीं आया है। बाबर जैसे बल्लेबाज से शतक की उम्मीद की जाती है, लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम साबित हुए हैं। देखना होगा कि सीरीज के बचे हुए दो मैचों में बाबर कैसी बल्लेबाजी करते हैं।

