Badaun Salesman Murder Case: पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचा, पैरों में लगी गोली, सिपाही भी घायल

2 Min Read
Badaun Salesman Murder Case: पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचा, पैरों में लगी गोली, सिपाही भी घायल

Badaun Murder Case: बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र में शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार तड़के हुई मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को पकड़ा है। तीनों को पैरों में गोली लगी है। एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दिगुरैया में देसी शराब की दुकान के सेल्समैन मुकेश यादव की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों को लगाया था। मामले में पंकज खुराना समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। बुधवार को डीआईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के खुलासे के निर्देश दिए।

मुखबिर की सूचना पर की घेराबंदी
सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस टीम अपने अपने स्तर से क्षेत्र में सक्रिय थीं। बृहस्पतिवार तड़के मुखबिर ने सूचना दी कि सेल्समैन मुकेश की हत्या करने वाले बदमाश बाइक से चकोलर गांव की तरफ से कुंवरगांव आ रहे हैं। इस सूचना के बाद कुंवरगांव थाने की टीम गंगा एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड के किनारे लग गई।

चकोलर मोड़ की तरफ से बाइक आई तो उसे रोकने का प्रयास किया। जिसपर बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों को घेर लिया। फायरिंग में तीनों बदमाश व सिपाही अनुज कुमार गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version