शामली से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 74022 से सोमवार सुबह फखरपुर हाल्ट के पास एक गोवंश टकरा गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय ट्रेन तेज रफ्तार में थी और चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे रोक दिया। वहां बड़ा हादसा होने से टल गया।
यात्रियों कुलदीप तोमर, अनुज, विपिन, मनोज व देवेंद्र ने बताया कि अचानक पटरी पर गोवंश को आते हुए देखकर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और किसी तरह ट्रेन को रोका। इसके बाद भी ट्रेन से गोवंश टकरा गई और उसकी जान नहीं बच सकी। घटना के बाद ट्रेन करीब आधा घंटा फखरपुर हाल्ट के पास खड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यात्रियों के अनुसार यदि ट्रेन चालक समय रहते ब्रेक नहीं लगाता तो हादसा हो सकता था। स्टेशन अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि ट्रेन के आगे गोवंश का आया था। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ।