Ballia News: ताजिया जुलूस के दौरान बिजली का तार काटने से नाराज युवकों ने किया फायर, चार लोग घायल

2 Min Read
Ballia News: ताजिया जुलूस के दौरान बिजली का तार काटने से नाराज युवकों ने किया फायर, चार लोग घायल

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के खारिका गांव में रविवार की देर रात ताजिया जुलूस के दौरान बिजली का तार काटने को लेकर दो समुदाय के युवकों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के युवकों ने फायर कर दिया। घटना में चार युवक घायल हुए। जिसमें मो. इंतजार के सिर और हाथ में और नौशाद अंसारी (28) के पेट में, अर्श मोहम्मद (32) के सिर और टीपू अंसारी (28) के हाथ और कमर में गोली लगने घायल हैं।

फायरिंग की खबर पर प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर, सीओ मु. फहीम व आसपास थानों की फोर्स पहुंची और मामले को शांत कराया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां नौशाद अंसारी और टीपू अंसारी की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी को रेफर कर दिया। उधर, घटना की खबर पर मौके पर एसपी ओमकार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर समेत आसपास के थानों की फोर्स पहुंच गई।

ये है पूरा मामला
खारिका गांव की ताजिया जुलूस रेवती कस्बा स्थित हनुमान चबूतरा जा रहा था। जैसे ही जुलूस गांव के यादव बस्ती की ओर बढ़ा बिजली के तार ताजिए से लड़ रहे थे। युवाओं ने बिजली के तार को काट दिया। जिससे यादव बस्ती की बिजली गुल हो गई। इसको लेकर यादव बस्ती के युवाओं में रोष व्याप्त हो गया।

ताजिया दफनाने के बाद मुस्लिम पक्ष के चार-पांच की संख्या में युवक वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही यादव बस्ती के पास पहुंचे, बिजली तार काटने से नाराज युवकों से उनकी कहासुनी होने लगी। इसी बीच किसी ने फायर कर दिया, जिसमें चार युवक घायल हो गए। घटना के बाद- अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version