Bareilly News: सेवानिवृत्त सीओ के बेटे ने युवक के मुंह में डाली रिवॉल्वर की नाल, बोला- नेतागिरी निकाल दूंगा

2 Min Read
Bareilly News: सेवानिवृत्त सीओ के बेटे ने युवक के मुंह में डाली रिवॉल्वर की नाल, बोला- नेतागिरी निकाल दूंगा

बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र में सेवानिवृत्त सीओ के बेटे ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक के मुंह में रिवॉल्वर की नाल डाल दी और नेतागिरी निकालने की धमकी दी। इसके बाद पीटकर हवाई फायरिंग की। प्रेमनगर थाने में सेवानिवृत्त सीओ के पुत्र, एक महिला और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

भूड़ निवासी पूजा सक्सेना ने पुलिस को बताया कि 13 जून को उनके पति सागर सक्सेना उर्फ रिषी पास की दुकान पर दूध की थैली लेने गए थे। वहां हर्ष शुक्ला तीन-चार अज्ञात साथियों के साथ पहुंचा। हर्ष ने सागर के मुंह में रिवाल्वर की नाल डाल दी और और बोला तेरी सारी नेतागिरी निकाल दूंगा। उसके साथ आए लोग पीटने लगे। सागर ने शोर मचाया तो मोहल्ले वालों ने सागर को बचाया। इसके बाद हर्ष शुक्ला ने रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की।

पूजा ने बताया कि प्रेमनगर थाने में तहरीर दी तो हर्ष शुक्ला बोला कि हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मेरे पिता सेवानिवृत्त सीओ है, इसलिए पुलिस विभाग में मेरा दबदबा है। हर्ष शुक्ला ने फर्जी मुकदमा कराने की धमकी दी। हर्ष शुक्ला आए दिन झगड़ा फसाद करता है। पूजा के मुताबिक हर्ष शुक्ला और अंजू अग्निहोत्री अनहोनी कर सकते हैं। पूजा ने एसएसपी से शिकायत की थी। एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version