Balrampur News: साले की शादी में ससुराल आए युवक की हत्या… गांव के बाहर खेत में मिली लाश, हिरासत में पांच लोग

1 Min Read
Balrampur News: साले की शादी में ससुराल आए युवक की हत्या… गांव के बाहर खेत में मिली लाश, हिरासत में पांच लोग

यूपी के बलरामपुर में शुक्रवार की रात ससुराल आए युवक की हत्या कर दी गई। उसकी लाश गांव के बाहर खेत पर पड़ी मिली। लोगों ने देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घरवाले भी रोते-बिलखते पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

घटना महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुगली कला गांव की है। यहां रात करीब 11 गांव के बाहर लोगों ने खेत में हरिश्चंद्र वर्मा (25) का शव पड़ा देखा। हरिश्चचंद्र मूल रूप से गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के देवरहना गांव का रहने वाला था। जुगली कला गांव में उसकी ससुराल थी। वह साले की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा था।

मामा राज किशोर वर्मा ने बताया कि हरिश्चंद्र अपनी पत्नी को लेकर वापस घर निकलने वाला था। इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version