Barabanki News: डीसीएम से भिड़ी कार, एक की मौत… पांच साथी घायल, दोस्त की शादी की पार्टी मनाने निकले थे

2 Min Read
Barabanki News: डीसीएम से भिड़ी कार, एक की मौत… पांच साथी घायल, दोस्त की शादी की पार्टी मनाने निकले थे

यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि पांच साथी घायल हो गए। ये सभी लोग दोस्त की शादी की पार्टी मनाने के लिए निकले थे। रास्ते में हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसा हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बछरावां मार्ग पर पोखरा गांव के पास हुआ। यहां डीसीएम चालक गाड़ी बैक कर रहा था। इसी समय कार उसमें पीछे से टकरा गई। हादसे में पोखरा गांव निवासी राजनाथ (23) पुत्र अनिल बारी की मौत हो गई। जबकि राजनाथ, प्रदीप मौर्या, हिमांशु, बृजेश मौर्य और रोहित घायल हो गए। प्रदीप को लखनऊ कैंट स्थित अस्पताल एवं अन्य घायलों को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

ढाबे में खाना खाने जा रहे थे बताया गया कि राजनाथ गांव में फोटो स्टूडियो चलाता था। इसके साथ ही चीनी मिल में वाहन चालक के तौर पर भी काम करता था। ये सभी लोग गांव के ही फौजी साथी प्रदीप मौर्या की शादी की पार्टी मनाने निकले थे। ढाबे में खाना खाने जा रहे थे। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डीसीएम वाहन को कब्जे में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version