Banda: खेत में बने कमरे में बना रहे थे अवैध पटाखे, दो लाख का माल बरामद, पुलिस ने दो को पकड़ा

2 Min Read
Banda: खेत में बने कमरे में बना रहे थे अवैध पटाखे, दो लाख का माल बरामद, पुलिस ने दो को पकड़ा

खेत में बने कमरे में अवैध रूप से पटाखे बना रहे दो लोगों को देहात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो लाख रुपये कीमत के बने और अधबने पटाखे, बारूद व विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक ने बताया कि मंगलवार की देर रात देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव में एक खेत में बने कमरे से अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया है।

यहां से बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम गांव निवासी अवधेश वर्मा व गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव निवासी मोनू सेन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दीपावली के पूर्व बाजार में अवैध रूप से पटाखों की आपूर्ति करने की तैयारी में थे। इनके पास से 46.3 किलोग्राम बड़ा रैपर लाइट, 3.4 किलोग्राम छोटा रैपर लाइट, 58 किलोग्राम अर्ध निर्मित लाइट (बारूद भरा ), 50 किलोग्राम पूर्ण निर्मित लाइट (बारूद भरा ), 2.6 किलोग्राम निर्मित पटाखे, 21.4 किलोग्राम बारूद पाउडर, 18.7 किलोग्राम सफेद पाउडर, 4.8 किलोग्राम गंधक पाउडर, 4.3 किलोग्राम कोयला पाउडर,14.1 किलोग्राम सफेद पाउडर (वरेठा ), 3.9 किलोग्राम काला पाउडर विस्फोटक, 2.7 किलोग्राम काला गहरा पाउडर, एक किलो अवरी रंग गुलाबी,1.3 किलोग्राम स्लेटी रंग का पाउडर बरामद किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version