स्कूल जा रहे छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने बांदा-टांडा हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की है। थाना क्षेत्र के सिंघौली गांव निवासी संतोष वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र कुंज विहारी तिंदवारी कस्बा के बबेरू मार्ग स्थित सत्यनारायण इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं का छात्र था। वह सोमवार को साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रहा था।
सब्जी मंडी के पास बांदा टांडा मार्ग पर सामने से आर रहे ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे संदीप वर्मा पहिये के नीचे आ गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बांदा-टांडा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी दीपेंद्र कुमार सिंह ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। हादसे के बाद चालक ट्रक को रास्ते में छोड़कर भाग निकला। थाना प्रभारी दीपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

