बांदा: होमवर्क न करने पर ट्यूशन टीचर बना हैवान, बच्चे को बेरहमी से पीटा; मुकदमा दर्ज

3 Min Read

बांदा से ज़फर अहमद की रिपोर्ट

बांदा। यूपी के बांदा में एक बच्चे के होमवर्क न करने पर ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने उसकी छड़ी से बेरहमी से पिटाई कर दी। टीचर की पिटाई से बच्चे के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गए। बच्चे के परिजनों ने उसे  तत्काल अस्पताल ले जाकर बच्चे का इलाज कराया।

टीचर की पिटाई से बच्चा बुरी तरह सहम गया है। बच्चे के परिजनों  ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस आरोपी टीचर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई है। पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मोहल्ले का है।

मोहल्ले में हमीरपुर जनपद का रहने वाला अवधेश नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी रेखा और दो बच्चों आयुष और अनुराग के साथ एक किराए के मकान में रहता है। उसके घर पर उसके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आशु नाम का टीचर आया करता था।

अवधेश की पत्नी रेखा और पीड़ित बच्चे ने बताया कि कल आशु जब ट्यूशन पढ़ाने घर आया तो 7 वर्षीय आयुष ने होमवर्क नहीं किया था। आयुष के होमवर्क न की वजह से आक्रोशित होकर टीचर आशु ने एक छड़ी से आयुष की बेरहमी से पिटाई कर दी।

बच्चे को मारते-मारते तोड़ी छड़ी

वहीं बच्चे की मां रेखा ने बताया कि टीचर ने इतनी बेरहमी से पिटाई की थी कि मारते -मारते छड़ी भी टूट गई थी,  उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गए थे। रेखा ने जब बच्चे के शरीर पर घाव देखे तो आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंची और उसका उपचार कराया।

मासूम बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई के बाद आयुष के परिजनों ने शहर को कोतवाली में आरोपी टीचर आशु के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है। पुलिस आरोपी टीचर  के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि, मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इसकी विवेचना की जा रही है। विवेचना के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version