‘भारत में T20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगा BAN’, बांग्लादेश के कार्यवाहक खेल मंत्री ने कही बेतुकी बात

3 Min Read
‘भारत में T20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगा BAN’, बांग्लादेश के कार्यवाहक खेल मंत्री ने कही बेतुकी बात

भारत और बांग्लादेश के राजनीतिक रिश्ते इस समय तनाव के दौर से गुजर रहे हैं। बांग्लादेश में हिन्दुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और उन पर जुल्म हो रहे हैं। इसी के बाद BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया गया। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हरकत में आ गया। उसने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC और BCCI को पत्र लिखकर सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी लेने का फैसला किया। इसी कड़ी में अब बांग्लादेश के कार्यवाहक खेल मंत्री आसिफ नजरूल का बयान सामने आया है।

आसिफ नजरूल ने कह दी ऐसी बात

बांग्लादेश के कार्यवाहक खेल मंत्री आसिफ नजरूल ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए बांग्लादेश की टीम भारत नहीं जाएगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज यह फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की हिंसक सांप्रदायिक नीति के संदर्भ में लिए गए इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। इससे पहले उन्होंने फेसबुक पोस्ट में ही मुस्तफिजुर रहमान को KKR के द्वारा रिलीज किए जाने की निंदा की थी।

इसी पोस्ट में आसिफ नजरूल ने लिखा था कि खेल मंत्रालय के जिम्मेदार सलाहकार के तौर पर मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा कि जहां एक बांग्लादेश क्रिकेटर अनुबंधित होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता है, वहीं बांग्लादेश की पूरी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में जाने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती है। मैंने बोर्ड से कहा है कि वह आईसीसी के सामने अनुरोध करें  कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैच श्रीलंका में करवाए जाएं।

कोलकाता और मुंबई में हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है और इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और कप्तानी की जिम्मेदारी लिटन दास को सौंपी है। बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को आगामी टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 9 फरवरी को उसका सामना इटली से, 14 फरवरी को इंग्लैंड से और 17 फरवरी को उसका मैच नेपाल की टीम से होगा। बांग्लादेश की टीम को तीन मैच कोलकाता में और एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। अब टूर्नामेंट से एक महीना पहले शायद ही आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग को स्वीकार करे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version