Bank Scam: यूपी की सभी जिला सहकारी बैंकों में होगी जांच, बरेली में हुए घोटाले के बाद दिया गया आदेश

2 Min Read
Bank Scam: यूपी की सभी जिला सहकारी बैंकों में होगी जांच, बरेली में हुए घोटाले के बाद दिया गया आदेश

बरेली में जिला सहकारी बैंक की शाखा फरीदपुर और कनमन में हुए घोटाले का संज्ञान उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने लिया है। उन्होंने प्रदेश की सभी सहकारी बैंक शाखाओं में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। कहा है कि किसी भी बैंक शाखा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो तत्काल कार्रवाई कर उन्हें भी जानकारी दें।

बरेली में फरीदपुर और कनमन बैंक शाखाओं में फर्जी खातों में एक से अधिक लोगों के आधार नंबर मैपिंग कर किसान सम्मान निधि जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं से प्राप्त धनराशि में कुल 1.80 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद सहकारिता विभाग में हलचल मची है। जिसके क्रम में उप्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ ने प्रदेश की सभी जिला सहकारी बैंकों के सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

नौ जुलाई को जारी किया गया पत्र 
नौ जुलाई को जारी पत्र में कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि भेजी जाती है। कहा है कि संज्ञान में आया है कि बरेली की जिला सहकारी बैंक शाखा फरीदपुर में फर्जी आधार, पैन के आधार पर खाते खोलकर एवं निष्क्रिय खातों और अन्य खातों के माध्यम से किसान सम्मान निधि और डीबीटी से संबंधित धनराशि की अनियमितता हुई है।

प्रबंध निदेशक ने कहा है कि जरूरी हो गया है कि केंद्र व राज्य सरकार से डीबीटी के माध्यम से लाभार्थीपरक योजनाओं में प्राप्त हो रही धनराशि पात्र लाभार्थियों के खातों में ही पहुंच रही है, आदि के संबंध में शाखाओं का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल कर ली जाए। किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर तत्काल संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version