Barabanki: होटल संचालक की पिटाई से घायल युवक की मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क की जाम… होटल में की तोड़फोड़

2 Min Read
Barabanki: होटल संचालक की पिटाई से घायल युवक की मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क की जाम… होटल में की तोड़फोड़

यूपी के बाराबंकी में होटल संचालक की पिटाई से घायल युवक की मौत से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने मंगलवार की सुबह शव रखकर सड़क जाम कर दी। होटल में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बात नहीं बनी तो सीओ भी पहुंचे। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब हंगामा कर रहे लोग मानें। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

घटना टिकैतनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर चौराहे पर 14 अगस्त की है। यहां दरियाबाद थाना क्षेत्र के ननिहापुर निवासी संदीप (25) एक होटल में समोसा लेने आया था। पैसों के लेनदेन को लेकर होटल मालिक बाबूलाल निवासी बघौली से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि होटल संचालक ने लोहे की सरिया से संदीप की बेरहमी से पिटाई की। इससे उसकी पीठ की हड्डियां टूट गईं। शरीर पर गंभीर चोटें आईं। 

ग्रामीणों ने शव रखकर दरियाबाद-टिकैतनगर मार्ग किया जाम खबर मिली तो परिजन भागकर पहुंचे। वह घायल संदीप को पहले दरियाबाद और फिर टिकैतनगर थाने लेकर पहुंचे। वहां पर तहरीर दी। लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उधर, संदीप को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान सोमवार की रात उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। सुबह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कंचनपुर के पास शव रखकर दरियाबाद-टिकैतनगर मार्ग जाम कर दिया।

सीओ के आश्वासन पर हंगामा कर रहे लोग शांत हुए गुस्साई भीड़ ने होटल में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर दरियाबाद, टिकैतनगर और बदोसराय पुलिस मौके पर पहुंची। हालात बिगड़ते देख सीओ भी मौके पर पहुंचे। सीओ के आश्वासन पर हंगामा कर रहे लोग शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version