Bareilly: सिपाही की राइफल छीनकर भागे किशोरियों से दुष्कर्म के आरोपी, मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

3 Min Read
Bareilly: सिपाही की राइफल छीनकर भागे किशोरियों से दुष्कर्म के आरोपी, मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

बरेली में किशोरियों से दुष्कर्म करने के बाद उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोपी कॉस्मेटिक दुकानदार जीतू उर्फ जीतेश और उसका साथी अंकित मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय एक सिपाही की राइफल छीनकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायर कर दिया। मुठभेड़ में दोनों के घायल होने के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एक सिपाही भी घायल हुआ है।

अलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कॉस्मेटिक दुकानदार ने कई किशोरियों से दुष्कर्म कर उनके अश्लील वीडियो बना लिए। इन वीडियो के जरिये धमकाकर वह बार-बार संबंध बनाने का दबाव बनाता था। डर की वजह से किशोरियों ने शिकायत नहीं की। बीते दिनों आरोपी के मोबाइल फोन से ये वीडियो वायरल हो गए। गांव वालों के मुताबिक, कुल 17 वीडियो वायरल हो रहे हैं। 

थाना प्रभारी जगत सिंह ने मीडिया को बताया कि रविवार तड़के तीन बजे मुख्य आरोपी जीतू उर्फ जीतेश और उसके दोस्त अंकित को अलीगंज-आंवला मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया। मेडिकल के लिए मझगवां सीएचसी ले जाते समय अलीगंज-बिशारतगंज मार्ग पर अचानक छुट्टा पशुओं का झुंड सामने आ गया। 

आरोपियों ने की फायरिंग 
गाड़ी रुकी तो मौका देखकर जीतू ने सिपाही वीरेंद्र सिंह की राइफल छीन ली। धक्का-मुक्की में सिपाही वीरेंद्र सिंह गाड़ी से गिरकर चोटिल हो गए। इसके बाद जीतू और अंकित झाड़ियों से होते हुए खेतों की ओर भाग गए। एसआई रविराज सिंह ने घटना की जानकारी थाने को दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और एसओजी ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। 

दोनों के पैर में लगी गोली 
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जीतू के दाहिने और अंकित के बाएं पैर में गोली लगी। सीओ आंवला नितिन कुमार, फील्ड यूनिट ने भी मौका मुआयना किया। सीओ ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, हत्या का प्रयास और लूट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया वीडियो 
थाने में दिए शिकायतीपत्र में किशोरी ने बताया कि ढाई महीने पहले वह आरोपी जीतू की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया था। इसका वीडियो भी बना लिया था। शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

आरोपी ने यह वीडियो अपने दोस्त अंकित को भी दे दिया। इसके बाद अंकित भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पांच अगस्त को सरकारी गल्ले की दुकान पर राशन लेने के लिए जाने पर आरोपी ने दुकान में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version