बरेली में पिछले साल दो बार बवाल से जूझे और तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी के ट्रांसफर की वजह बने जोगी नवादा में इस बार अमन की बयार बहाने की कोशिश परवान चढ़ रही है। शुक्रवार आधी रात तक जोगी नवादा चौकी पर 19वीं बैठक में दोनों समुदाय के लोग जोगी नवादा में कांवड़ और बारावफात का जुलूस निकालने पर एकमत हो गए। इसके बाद एक-दूसरे को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई गई।
बारादरी थाना क्षेत्र का जोगी नवादा इलाका मिश्रित आबादी का इलाका है। पिछली साल यहां दो समुदाय के लोग पहले बारावफात में और फिर कांवड़ जुलूस में आमने सामने आ गए थे। इस दौरान दो बार बवाल हुआ। नतीजा ये हुआ कि तत्कालीन बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह समेत काफी स्टाफ को निलंबन झेलना पड़ा, वहीं एसएसपी का तबादला कर दिया गया।
एसएसपी ने सीओ तृतीय को लगाया, सबसे पहले पेड़ कटवाया
प्रभाकर चौधरी के बाद जिले में तैनात किए गए एसएसपी अनुराग आर्य लंबे समय से लोगों के दिलों की दूरी कम करने में लगे थे। सबसे पहले उन्होंने कोतवाल अमित पांडेय को लगाकर पीपल के पेड़ की वह डाल कटवाई, जिसकी वजह से मौर्य गली में हर साल खोदाई करके ताजिये निकाले जाते थे। फिर एसएसपी ने सीओ प्रथम रहे पंकज श्रीवास्तव को सीओ तृतीय बनाकर माहौल बेहतर करने की जिम्मेदारी सौंपी।