Bareilly-Mathura Highway: बरेली की सीमा में बनाया जाएगा बाइपास, जनवरी के अंत में शुरू हो सकता है निर्माण

2 Min Read
Bareilly-Mathura Highway: बरेली की सीमा में बनाया जाएगा बाइपास, जनवरी के अंत में शुरू हो सकता है निर्माण

बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे पर बरेली की सीमा में चार किलोमीटर के बाइपास का निर्माण कराया जाएगा। देवचरा-भमोरा के बीच पांच किलोमीटर के बाइपास का निर्माण शुरू हो गया है। दूसरी ओर, झुमका तिराहे से रजऊ तक 29 किमी लंबी रिंग रोड के निर्माण के लिए तीन गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। रिंग रोड के लिए 32 में से 29 गांवों में भूमि अधिग्रहण पहले ही पूरा हो चुका है।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक अश्वनी चौहान ने बताया कि इन तीन गांवों में भी 50 फीसदी से ज्यादा अधिग्रहण हो चुका है। कार्यदायी फर्म ने साइट बनाकर कई स्थानों पर समतलीकरण शुरू कर दिया है। रिंग रोड के निर्माण पर 995 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पर दो फ्लाईओवर, तीन इंटरचेंज के अलावा 10 एप्रोच रोड भी बनाई जाएंगी। पेड़ों की कटान शुरू हो गई है। रिंग रोड से दिल्ली-लखनऊ, बरेली-नैनीताल और बरेली-पीलीभीत, बरेली-सितारगंज हाईवे को कनेक्ट किया जाएगा।

इधर, बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे पर चौथे फेज में बरेली-बदायूं के बीच निर्माण तेज हो गया है। जनवरी के अंत तक बरेली में बाइपास निर्माण शुरू हो जाएगा। परियोजना निदेशक उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि बरेली-बदायूं के बीच पेड़ों की कटान हो चुकी है। वर्ष 2027 से पहले काम पूरा करना है। छह लेन के हाईवे पर शहर की सीमा में महेशपुरा, करगैना के बीच बनने वाले बाइपास के लिए भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।

चौपुला पुल पर 15 दिन रहेगा ब्लॉक

चौपुला पुल की मरम्मत के लिए एनएचएआई 15 दिन का ब्लॉक लेगा। इस दौरान चौपुला पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। परियोजना निदेशक उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि पुल की मरम्मत के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। प्रशासन से डायवर्जन मांगा गया है। डायवर्जन मिलने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version