बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के टिटौली गांव में कक्षा तीन के छात्र आहिल की हत्या करने का आरोपी वसीम होशियारी दिखाने के चक्कर में अपने ही बुने जाल में फंस गया। उसने पुलिस को चकमा देने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन तकनीक के तिलिस्म में फंस गया। सर्विलांस की पकड़ से उसने खुद को बचा भी लिया था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य के बाद पुलिस की सख्ती पर वह टूट गया।
दस साल का आहिल कक्षा तीन का छात्र था। उसके गायब होने की सूचना पर पुलिस के साथ परिजन उसकी तलाश में जुट गए। आरोपी वसीम ने पहले ही तैयारी कर रखी थी कि उस पर किसी का शक न जाए। हत्या के साथ ही उसने नए मोबाइल फोन व नए सिम से मेसेज करके उसे तोड़कर झाड़ियों में फेंक दिया और खुद गांव लौटकर सबके साथ आहिल की तलाश करने का ड्रामा करने लगा।
इधर, एसओजी को सुराग मिला कि आहिल को आखिरी वक्त में वसीम के साथ बाइक पर देखा गया था। तब एसओजी ने शाही रोड पर गांव के बाहर लगे कैमरे की फुटेज देखी। इसमें वसीम की बाइक पर पीछे बैठकर जाता आहिल साफ नजर आया।
जब एसओजी पूरी तरह आश्वस्त हो गई कि मेसेज भेजने वाला वसीम ही है तो गांव में मौजूद एसएसपी को बताया गया। तब पुलिस ने अलग ले जाकर वसीम से पूछताछ शुरू कर दी। पहले उसने अपने ही भाई की हत्या का आरोप लगाने पर सवाल खड़े कर दिए, लेकिन सीसी फुटेज देखकर वह टूट गया और जुर्म कुबूल कर लिया।