Bareilly News: कन्हैया गुलाटी और उसके तीन गुर्गों के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज, 32 लाख रुपये की ठगी का आरोप

2 Min Read
Bareilly News: कन्हैया गुलाटी और उसके तीन गुर्गों के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज, 32 लाख रुपये की ठगी का आरोप

बरेली में निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने के आरोपी कैनविज कंपनी के निदेशक कन्हैया लाल गुलाटी और उसके तीन गुर्गों के खिलाफ नवाबगंज थाने में 32 लाख रुपये ठगी की एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है। गुलाटी और उसके गुर्गों के खिलाफ अब तक जिले के अलग-अलग थानों में 20 रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी हैं।

नवाबगंज के मोहल्ला कुम्हारान निवासी सराफा व्यापारी राजीव वर्मा ने कन्हैया लाल गुलाटी, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आशुतोष सिटी निवासी योगेंद्र, यतेंद्र और हाफिजगंज थाना क्षेत्र के उदरनपुर निवासी डॉ. ज्वाला प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया है कि दो वर्ष पहले योगेंद्र कुमार व उसके भाई यतेंद्र कुमार उनके घर आए। 

ऐसे फंसाया जाल में 

कैनविज कंपनी में निवेश करने पर बिना किसी जोखिम के पांच फीसदी मासिक ब्याज और उनके नाम प्लॉट खरीदकर उसके विक्रय से अतिरिक्त लाभ दिलाने का झांसा दिया। वह राजी नहीं हुए तो दोनों उन्हें डॉ. ज्वाला प्रसाद मौर्य के पास ले गए। डॉ. ज्वाला प्रसाद ने भी राजीव को समझाया। इन लोगों के झांसे में आकर राजीव ने कंपनी में 32 लाख रुपये जमा कर दिए। दो-तीन माह तक उनको ब्याज दिया गया, लेकिन बाद में भुगतान बंद कर दिया गया। 

उन्होंने योगेंद्र और यतेंद्र से संपर्क किया तो वे उनको कन्हैया गुलाटी के पास ले गए। कन्हैया गुलाटी ने कंपनी के घाटे में जाने की बात कहकर रुपये देने से इन्कार कर दिया। सदमे में उनको हार्टअटैक आ गया। उनके इलाज पर नौ लाख रुपये खर्च हुए। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर पुलिस ने कन्हैया लाल गुलाटी, योगेंद्र कुमार, यतेंद्र कुमार और डॉ. ज्वाला प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version