Sitapur: पिता-पुत्र के हत्यारोपी सगे भाई गिरफ्तार, गांव में दो कंपनी पीएसी तैनात; फरार आरोपियों की तलाश जारी

2 Min Read
Sitapur: पिता-पुत्र के हत्यारोपी सगे भाई गिरफ्तार, गांव में दो कंपनी पीएसी तैनात; फरार आरोपियों की तलाश जारी

यूपी के सीतापुर में पिता-पुत्र की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। गांव में पीएसी तैनात की गई है।

घटना इमलिया सुल्तानपुर के फत्तेपुर मातिनपुर गांव की है। यहां शुक्रवार देर शाम छोटे उर्फ अख्तर खां व उसके बेटे मैसर खां की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छोटे खां के दामाद महफूज की तहरीर पर गांव के ही छह लोगों अजयपाल, नंगा उर्फ नागेश, टामू, विकटू उर्फ श्यामल, शिव पूजन और कामता प्रसाद पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

एसपी ने हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी के साथ पांच टीमें लगाईं। शनिवार की तड़के पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें टामू व नंगा शामिल हैं। वहीं, गांव में एहतियातन दो कंपनी पीएसी तैनात की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

छोटे खां के दामाद लहरपुर के नौव्वापुर गांव निवासी महफूज ने बताया कि 26 दिसंबर को शाम 7 बजे उनके ससुर और उनके बेटे मैसर खां सीतापुर के सदर एसडीएम के यहां से जमानत कराकर घर लौट रहे थे। 

गांव के पंचायत भवन से पहले झाड़ियों में छिपे विपक्षी अजयपाल, नंगा उर्फ नागेश, टामू, विकटू, शिवपूजन और कामता प्रसाद ने उन पर फायरिंग झोंक दी। गोली लगने से छोटे व मैसर वहीं गिर गए। किसी तरह उठकर भागे तो शिवपूजन ने दौड़ाकर मैसर को गिरा दिया। फिर बांका से वार करके मार डाला। 

वहीं, छोटे को टामू ने गिराकर बांका से वार करके मार डाला। विकटू, कामता, नंगा व अजयपाल ने दोनों को घेरकर गिराया। मैसर के लड़के असहद व असहद और उनकी पत्नी व मां की आंखों के सामने घटना को अंजाम दिया गया। शोर व फायरिंग की आवाज सुनकर अख्तर के छोटे भाई अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version