बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की युवती से सुभाषनगर के युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। युवती का आरोप है कि युवक ने ब्लैकमेल कर उससे शादी भी कर ली। अब युवती ने प्रेमनगर थाने में युवक के रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने प्रेमनगर थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह को बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये सुभाषनगर क्षेत्र निवासी अभय वर्मा से हो गई थी। अभय ने उसे बातों में फंसाकर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर अभय शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा।
आरोप है कि अभय और उसके दोस्त माधुरी, जितिन और मामा नितिन कुमार उसे एक वकील के यहां ले गए। वहां जबरन आर्य समाज के विवाह प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करा लिए। वहां हाईस्कूल और इंटर के शैक्षिक प्रमाणपत्र, सोने के कंगन और नौ हजार रुपये अभय ने ले लिए। फिर धमकी देकर अभय ने अपने पक्ष में बयान देते हुए उसका वीडियो बनाया। अभय के पास अब भी वीडियो है, जिसे वायरल करने की धमकी दी जा रही है। 27 नवंबर को अभय ने युवती के घर जाकर शराब के नशे में हंगामा किया।

