Bareilly News: पति का आरोप- पत्नी के ममेरे भाई से अवैध संबंध, मांग रही 50 लाख रुपये

1 Min Read
Bareilly News: पति का आरोप- पत्नी के ममेरे भाई से अवैध संबंध, मांग रही 50 लाख रुपये

बरेली के बारादरी क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसके मुताबिक पत्नी के अपने ममेरे भाई से अवैध संबंध हैं। वह घर से जेवर लेकर चली गई। अब उससे 50 लाख रुपये की मांग कर रही है। युवक ने बारादरी थाने में पत्नी और उसके ममेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पराग फैक्टरी के पास रहने वाले युवक ने बताया कि उसका विवाह मध्यप्रदेश की युवती से हुआ था। शादी के बाद पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं था। बात-बात पर वह अक्रामक हो जाती थी। अगस्त 2024 में पत्नी अलमारी में रखे 18 लाख 50 हजार रुपये के जेवर लेकर चली गई। इसके बाद उसने ससुराल पक्ष से पता किया। वहां से उसे पत्नी के मामा के घर बुलाया गया।

युवक का आरोप है कि वहां पत्नी के ममेरे भाई ने तमंचा दिखाकर सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। धमकाया कि अब वह पत्नी को साथ लेकर जाए। पति का आरोप है कि पत्नी के अपने ममेरे भाई से संबंध हैं। इसी के चलते वह उसे परेशान कर रही है। रुपये मांग कर रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version