पूर्व सांसद आजम खान की जेल से रिहाई पर बरेली में मुस्लिम संगठनों ने खुशी का इजहार किया है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि आजम खान की रिहाई खुशी की बात है। उम्मीद करते हैं कि आने वाले वक्त में उनसे कौम को, मुल्क और प्रदेश को फायदा पहुंचेगा। मौलाना तौकीर का यह बयान मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के माध्यम से प्रेस को जारी किया गया है।
मौलाना शहाबुद्दीन ने दिया मशवरा
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि आजम खां उस व्यक्ति का नाम है, जिन्होंने समाजवादी पार्टी को खून और पसीने से सींचा। उनकी मेहनत का फल इतना मिला कि मुलायम सिंह और उनके बेटे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन अखिलेश यादव ने इस मुश्किल घड़ी में आजम खां का साथ नहीं दिया। मौलाना ने आजम खान को मशवरा देते हुए कहा कि वो पूरे प्रदेश में अपने बिखरे हुए साथियों को एकजुट करें और एक राजनीतिक पार्टी के गठन करें। 2027 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ अपने प्रत्याशी उतारें।
आजम की रिहाई से सपाइयों में खुशी
करीब 23 महीने बाद आजम खान की रिहाई से बरेली के सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। झुमका चौराहे पर महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप के साथ ही पूर्व विधायक सुल्तान बेग, सरफराज बली खां, रविंद्र सिंह यादव, मनोहर पटेल, खालिद खां, बृजेश श्रीवास्तव आदि लोगों ने आजम खान का स्वागत किया। कई कारों के काफिले से आजम खां सीतापुर से रामपुर की ओर निकले।

