बरेली में पति-पत्नी के प्रेम का त्योहार करवाचौथ अब नए अंदाज में मनाया गया। अब तक पत्नी को सोने-चांदी के गहने, घरेलू सामान, मोबाइल फोन दिलाने वाले पतियों ने इस बार तोहफे में स्कूटी और स्कूटी दिलाई। इससे महिलाओं के चेहरे पर खुशी छा गई। साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर भी गुलजार रहा। शहर के कई युवकों ने पत्नी को बताए बिना ही कार की बुकिंग करा दी थी। करवाचौथ के दिन कार की डिलिवरी लेकर पत्नी को सरप्राइज कर दिया।
वाहन शोरूम संचालक अल्पित अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं के लिए पांच से नौ लाख रुपये तक की कारों की बिक्री हुई है। जीएसटी कम होने के बाद कारों के दाम में गिरावट आई है। इससे ग्राहकों को फायदा हुआ है। कंपनियों की ओर से दीपावली ऑफर भी शुरू हो गए हैं। करवाचौथ पर जिले के सभी शोरूम से दो दर्जन कारों की डिलीवरी दी गई है। वहीं, मध्यम वर्गीय परिवारों में महिलाओं को उपहार स्वरूप स्कूटी मिली है।

