बरेली के सुभाषनगर थाना परिसर में बृहस्पतिवार को पॉक्सो एक्ट के आरोपी रेलकर्मी ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपी उनसे भी भिड़ गया। वर्दी फाड़ दी और बैज नोच लिए। सुभाषनगर थाने में हमलावर के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सुभाषनगर थाने के मालखाना प्रभारी दीपक शर्मा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, बृहस्पतिवार को वह कार्यालय में ड्यूटी कर रहे थे। दोपहर में पुलिस टीम पॉक्सो एक्ट के आरोपी गंगापुरी गोस्वामी (58) को गिरफ्तार कर थाने लाई। थाने के संतरी के सामने गंगापुरी की तलाशी ली जा रही थी। तलाशी के दौरान गंगापुरी फोन कॉल पर वादी महिला को धमका रहा था।
दीपक शर्मा ने बात करने से मना किया और फोन जमा करने के लिए कहा। इस पर गंगापुरी गालियां देते हुए गिरेबान पकड़कर मालखाना प्रभारी दीपक शर्मा को पीटने लगा। शोर सुनकर कार्यालय से निकलकर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपी गंगापुरी उन पर भी हमलावर हो गया। उनके साथ भी हाथापाई कर शर्ट पर लगा होल्डर (बैज) नोच दिया।

