Bareilly News: बरेली आ रहीं सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा को लौटाया, बोलीं- पुलिस को एक महिला से खौफ

2 Min Read
Bareilly News: बरेली आ रहीं सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा को लौटाया, बोलीं- पुलिस को एक महिला से खौफ

बवाल के बाद शुक्रवार रात लखनऊ से बरेली आ रहीं सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा को फरीदपुर पुलिस ने टोल पर रोका तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुमैया राणा ने बरेली सहित यूपी पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देखते हैं कब तक यूपी पुलिस की तानाशाही चलेगी। एक महिला से पुलिस को डर है। मेरी कोई ऐसी हिस्ट्रीशीट भी नहीं है। पुलिस ने उन्हें रास्ते से लौटा दिया। सुमैया राणा के नाम से बनी आईडी से कुछ भड़काऊ पोस्ट भी किए गए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सुमैया राणा रात करीब आठ बजे लखनऊ से आकर नेशनल हाईवे के फरीदपुर टोल प्लाजा पहुंचीं। यहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। सुमैया राणा व पुलिस के बीच घंटेभर बहस हुई। वह लाइव आकर बताने लगीं कि वह शायरा हैं। उन्हें बरेली मुशायरे में जाना है, वह परिवार सहित जा रही हैं। थाना पुलिस ने बरेली एसएसपी के निर्देश का हवाला देते हुए उन्हें बरेली नहीं जाने दिया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि पुलिस उन्हें बरेली की सीमा से निकालकर शाहजहांपुर की सीमा में छोड़ आई। 

जुमे के नमाज के बाद हुआ था बवाल 

बरेली में आई लव मोहम्मद के समर्थन में मौलाना तौकीर रजा खां के बुलावे पर शुक्रवार को जुटी भीड़ मौलाना के नदारद रहने से अराजक हो गई। बवालियों ने खलील स्कूल तिराहे के पास दुकानों व वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। नावल्टी चौराहा पर पुलिस टीम पर पथराव और श्यामगंज में फायरिंग की। 

डीआईजी अजय कुमार साहनी के मुताबिक, इसमें 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। लाठीचार्ज भी किया। डीआईजी ने कहा कि शाम पांच बजे स्थति काबू में आई। पुलिस ने 39 लोगों को हिरासत में लिया है। आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version