Bareilly News: नदी में बहे एमबीबीएस के दो छात्र, ग्रामीणों ने एक को बचाया, दूसरे का नहीं चल सका पता

2 Min Read
Bareilly News: नदी में बहे एमबीबीएस के दो छात्र, ग्रामीणों ने एक को बचाया, दूसरे का नहीं चल सका पता

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में राजश्री मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दो छात्र शनिवार की रात नदी में नहाते समय बह गए। एक छात्र को ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि रात 12.30 बजे तक दूसरे का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने देर रात तक तैराकों से छात्र की तलाश कराई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगा।

राजश्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र आराध्य मिश्रा और शनिदेव रात नौ बजे कॉलेज से निकल कर गांव पिपरिया के पास बह रही भाखड़ा और बहगुल नदी के संगम पर पहुंच गए। गर्मी से राहत पाने के लिए दोनों नदी में नहाने उतर गए। कुछ देर में ही गहराई में पहुंचने पर दोनों डूबने लगे। नदी के तट पर मौजूद ग्रामीणों ने आराध्य मिश्रा को बचा लिया, लेकिन शनिदेव नदी की धारा में बह गया। आराध्य मिश्रा गोरखपुर तो शनिदेव हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है।

इंस्पेक्टश्र प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गांव वालों का कहना है कि जिस जगह पर छात्र बहा है, वहां 18-20 फुट गहरा पानी है। शनिदेव दो नदियों के संगम के भंवर में फसकर बह गया है। ग्रामीण तैराक उसे तलाशने में असफल रहे। बाहर के गोताखोरों से संपर्क किया गया तो उन्होंने रात होने की वजह से असमर्थता जाहिर कर दी। सुबह फिर छात्र की तलाश की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version