बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के सात आरोपियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिनमें से चार अब भी गिरफ्त से बाहर हैं। बरातघर संचालकों समेत मौलाना के अन्य करीबी गिरफ्तारी से बचने और धाराएं हल्की कराने के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं। कई मुकदमों में नामजदगी की वजह से आरोपियों की जमानत भी आसानी से नहीं होगी।
पुलिस ने रोहली टोला निवासी साजिद सकलैनी को दो मुकदमों में नामजद किया था। अब आठ अन्य मुकदमों में उसका नाम खोला गया है। किला के मलूकपुर निवासी अफजाल बेग का नाम भी आठ मुकदमों में खोला गया है। बारादरी के चक महमूद निवासी नायाब उर्फ निम्मा को नौ मुकदमों में तो बबलू खान को दो मुकदमों में नामजद किया गया है।
दो मुकदमों में नामजद नदीम का नाम नौ अन्य मुकदमों में भी खोला गया है। अदनान सकलैनी को दो मुकदमों में नामजद किया गया है। इसी तरह मन्नत हाल के मालिक साकिब, फहम लॉन के मालिक आरिफ समेत कुछ अन्य बरातघर संचालकों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। ये सभी बचाव का रास्ता तलाश रहे हैं।

