Bareilly Violence: बवाल में पुलिस की एंटी राइट गन छीनने के आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

2 Min Read
Bareilly Violence: बवाल में पुलिस की एंटी राइट गन छीनने के आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

बरेली में बवाल के मामले में आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। सीबीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार सुबह करीब सात बजे मुठभेड़ में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों के पैर में गोली लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने अस्पताल पहुंचकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की। इस दौरान दोनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। 

बवाल के दौरान लूटी गई थी एंटी राइट गन 

शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के दौरान पुलिस की राइट गन लूटी गई थी। अब सीबीगंज थाना पुलिस ने बंडिया नहर के किनारे बुधवार तड़के हुई मुठभेड़ में शाहजहांपुर जिले के निवासी इदरीश पंखिया उर्फ बोरा उर्फ गोरा को गिरफ्तार कर यह राइट गन बरामद की है। उसका साथी इकबाल भी पकड़ा गया है। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। 

एसपी सिटी मानुष पारीक ने जिला अस्पताल जाकर आरोपियों से पूछताछ की। पता चला कि इदरीश शाहजहांपुर जिले के इस्लामनगर पंखाखेड़ा गांव का निवासी है। आईएमसी नेताओं के बुलावे पर वह शुक्रवार को शहर आया था और बवाल में शामिल हुआ था। आरोपी इदरीश ने खलील तिराहे के पास पुलिस टीम पर हमला किया था। पुलिस उसके दूसरे साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version