दूसरे टेस्ट से पहले बर्मिंघम के आंकड़ों को जानकर लगेगा झटका! भारतीय टीम का हाल बेहद बुरा

3 Min Read
दूसरे टेस्ट से पहले बर्मिंघम के आंकड़ों को जानकर लगेगा झटका! भारतीय टीम का हाल बेहद बुरा

भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी। अंग्रेजों की टीम ने 350 प्लस रनों का टारगेट बहुत ही आसानी से चेज कर लिया था। भारत ने पहली पारी में 471 रन और दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे। फिर भी गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा था और सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई थी। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर 2 जुलाई से खेला जाएगा, लेकिन यहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है और वह आज तक इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

बर्मिंघम में भारत ने हारे 7 टेस्ट मुकाबले

बर्मिंघम के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक टेस्ट ड्रॉ रहा है और 7 मैच टीम ने हारे हैं। बर्मिंघम के मैदान पर भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मुकाबला साल 1967 में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से शिकस्त मिली थी, तब भारतीय टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी थे। वहीं भारतीय टीम ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था, जिसमें जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया 7 विकेट से हार गई थी।

ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में लगाए थे शतक

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत के लिए ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाए थे। पंत ने पहली पारी में 134 रन और दूसरी पारी में 118 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी शतक जड़े थे। गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम को हार मिली।

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में हासिल किए थे पांच विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने तो पांच विकेट हासिल किए थे। लेकिन उन्हें बाकी के गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। दूसरी पारी में तो बुमराह का कमाल भी नहीं चला और अंग्रेज बल्लेबाजों के आगे भारतीय बॉलर बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इंग्लैंड ने आसानी से टारगेट को हासिल कर लिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 149 रनों की पारी खेली थी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version