भगीपुर फायरिंग केस: एसएसपी का सख्त एक्शन…पूरी गोदाम चौकी निलंबित, स्थानीय लोगों से की ये अपील

2 Min Read
भगीपुर फायरिंग केस: एसएसपी का सख्त एक्शन…पूरी गोदाम चौकी निलंबित, स्थानीय लोगों से की ये अपील

एटा के भगीपुर गांव और मोहल्ला नई बस्ती बारह बीघा में सोमवार रात दो पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। एक युवक को गोली भी लगी। मामले में बुधवार को एसएसपी ने पूरी गोदाम चौकी को ही निलंबित कर दिया।

सोमवार की देर रात हुई फायरिंग की घटना के मामले में एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही बरतने पर गोदाम चौकी प्रभारी शिवा जादौन, आरक्षी महीपाल और जितेंद्र को निलंबित किया है। सीओ सिटी व एएसपी अमित कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों के मध्य पहले भी विवाद हुआ था। उसके बाद भी चौकी प्रभारी की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसके कारण आरोपियों के हौसले बढ़ गए और सोमवार को दोनों पक्षों के मध्य फायरिंग हो गई।

कोतवाली नगर प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने इसी घटना के मामले में मंगलवार को दोनों पक्षों के 14 नामजद व 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फायरिंग में एक पक्ष के युवक सोनू गुप्ता को गोली भी लगी थी। उसका आगरा में उपचार चल रहा है।

मंगलवार शाम को एएसपी क्राइम योगेंद्र सिंह और सीओ सिटी व एएसपी अमित कुमार राय ने पुलिस बल के साथ इलाके में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। लोगों से संवाद करते हुए कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्थिति में अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस की गश्त और सख्ती बढ़ाई गई है। पैदल मार्च के दौरान कोतवाली नगर प्रभारी शंभूनाथ समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस बल ने गलियों और प्रमुख स्थानों पर भ्रमण किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों से बातचीत कर सहयोग की अपील भी की गई।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version