भारती सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रफोशनल लाइफ को लेकर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। अब कॉमेडी क्वीन ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे को गले लगाकर रोती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने रोने की वजह भी बताई। भारती ने रोते हुए, यह भी कहा कि अगर उनकी बेटी होती तो वह उसे घर से दूर जाते देख मर जाती और कभी भी यह दर्द झेल नहीं पातीं। दरअसल, लक्ष्य सिंह लिंबाचिया ने अपनी मां भारती को कहा था कि वह घर छोड़कर जा रहे हैं और यह सुन वह फूट-फूटकर रोने लगी।
,
Apex News India
- Earn 1000 Points
1,000
0
Credits

