आईएमएस बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर को डिजिटल तकनीक के उपयोग से चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल हेल्थ इनोवेशन अवॉर्ड मिला है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ग्लोबल डिजिटल हेल्थ समिट 2025 में ट्रॉमा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने ये सम्मान लिया।
ट्रॉमा सेंटर में पूर्वांचल के साथ ही बिहार आदि जगहों से आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए एक ऐसी वेबसाइट बनाई गई है। इस पर क्लिक करने से ओपीडी में डॉक्टरों की उपलब्धता, इमरजेंसी, आईसीयू में बेड, जांच, इलाज, ऑपरेशन आदि की हर जानकारी मिल रही है।
इसके अलावा जांच रिपोर्ट भी मोबाइल पर मिल रही है। प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय सम्मान से मरीजों के सुविधाओं के लिए निरंतर काम करते रहने की नई प्रेरणा मिलती है।

