बीएचयू में परीक्षाओं के बोझ और तनाव को कम करने के लिए एग्जामिनेशन मैनेजमेंट स्ट्रेस (ईएसएमसी) क्लीनिक खुलेगी। एक नवंबर से छात्र-छात्राओं को सोमवार से शनिवार तक रोज परामर्श दिया जाएगा। पूरे दिन स्टूडेंट वेलफेयर सेंटर बिल्डिंग में ये सुविधा छात्रों को उपलब्ध होगी। एक नवंबर से शुरू हो रहा क्लीनिक 30 जनवरी तक चलेगी।
छात्रों को परीक्षा से संबंधित तनाव और चिंता को कम करने के लिए यहां एक्सपर्ट सलाह देंगे। बिना किसी बाहरी दबाव या पूर्वाग्रह के छात्रों के टाइम मैनेजमेंट, रिलैक्सेशन और मानसिक सक्रियता आदि को बेहतर बनाया जाएगा।
छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक दबावों से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा। कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। इमोशनल कंट्रोल और सेल्फ केयर की शिक्षा दी जाएगी। तीन महीने लगातार छात्र-छात्राओं के लिए ये सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

