बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में 12 हजार से ज्यादा छात्र और छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। शुक्रवार यानी कि आज सुबह 11 बजे से स्वतंत्रता भवन सभागार में मुख्य समारोह शुरू होगा। दो विद्यार्थियों को चांसलर और महाराजा विभूति नारायण गोल्ड मेडल के साथ ही 29 टॉपर्स को बीएचयू गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।
बीएचयू के सभी 16 संकायों में 13,650 उपाधियां और 554 मेडल दिए जाएंगे। कुल 712 पीएचडी, 5459 पीजी, 7364 यूजी उपाधियां दी जाएंगी। इनके अलावा एमफिल की चार उपाधियां और एक डॉक्टर को डी. लिट भी मिलेंगी।
दीक्षांत के दौरान जो भी छात्र बीएचयू में नहीं आ पाए तो उन्हें एक महीने के अंदर डिग्री उनके घर भेजी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह की तिथि के एक महीने के बाद पंजीकृत डाक द्वारा परीक्षा फॉर्म में दिए पते पर स्वतः ही उपाधि मिल जाएगी।

