बड़ी खबर! दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया, पाक खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े तार

2 Min Read
बड़ी खबर! दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया, पाक खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तीन से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े आतंकी शहजाद भट्टी से जुड़े थे। पकड़े गए सभी आतंकी नॉर्थ इंडिया के रहने वाले हैं।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब से हुई हैं। इस मामले में ज्यादा जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही सामने आ पाएगी।

दिल्ली में 10 नवंबर को हुआ था ब्लास्ट 

दिल्ली में बीते 10 नवंबर को ही लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इस घटना में कई वाहन भी जलकर खाक हो गए थे। इस ब्लास्ट के बाद जब जांच हुई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। इस ब्लास्ट के पीछे कई डॉक्टरों की चेन सामने आई थी, जिनके तार आतंकवाद के आकाओं से जुड़े थे।

इसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी में कई डॉक्टरों को देशभर से गिरफ्तार किया गया था। जिस कार के जरिए लाल किले के पास ब्लास्ट किया गया था, उसे भी एक डॉक्टर ही चला रहा था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इसके बाद से दिल्ली पुलिस आतंकवाद के मुद्दे पर काफी अलर्ट मोड में है और आतंकियों को पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है।

हालही में ये खबर भी सामने आई थी कि दिल्ली में जो ब्लास्ट हुआ था, उसमें शामिल आतंकियों के आपस में संबंध अच्छे नहीं थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि उमर कश्मीर में बुरहान वानी और जाकिर मूसा का उत्तराधिकारी बनना चाहता था।  वहीं फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में पकड़े गए सभी आतंकी अल-कायदा (AQIS) की विचारधारा से प्रभावित थे। उमर के बारे में खबर आई थी कि वह ISIS और जैश की विचारधारा से प्रभावित था।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version