बड़ी खबर: पाक‍िस्‍तान के सिंध में मारा गया लश्कर का कमांडर आतंकी सैफुल्लाह, जानें डिटेल्स

1 Min Read
बड़ी खबर: पाक‍िस्‍तान के सिंध में मारा गया लश्कर का कमांडर आतंकी सैफुल्लाह, जानें डिटेल्स

लश्कर- ए- तैयबा का कमांडर और एक बड़ा आतंकवादी सैफुल्लाह के पाकिस्तान के सिंध में मारा गया है। आतंक का दूसरा नाम सैफुल्लाह के कई नाम हैं जैसे सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालीद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई। सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर- ए- तैयबा के पूरे आतंकी मॉड्यूल का काम संभालता था। सैफुल्लाह का मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था। सैफुल्लाह ने नेपाली नागरिक नगमा बानू से निकाह भी किया था। सैफुल्लाह लश्कर और जमात उद दावा के लिए रिक्रूटमेंट और फंड कलेक्शन का काम करता था।

भारत में हुए इन आतंकी हमलों में था शामिल

सैफुल्लाह भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा था, जिसमें रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले, नागपुर में संघ मुख्‍यालय पर हमले, आईआईएससी बेंगलुरु पर हुए बम धमाके में  इसका नाम शामिल था। सूत्रों के मुताबिक, इसे रव‍िवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के माटली तालुका में मार गिराया गया। ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसाने का भी काम करता था।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version