बिग बॉस 19: तान्या मित्तल-नीलम गिरी की दोस्ती पर लगा ग्रहण, ‘बॉस’ ने इस कंटेस्टेंट की खातिर तोड़ा सहेली का दिल

3 Min Read
बिग बॉस 19: तान्या मित्तल-नीलम गिरी की दोस्ती पर लगा ग्रहण, ‘बॉस’ ने इस कंटेस्टेंट की खातिर तोड़ा सहेली का दिल

बिग बॉस 19 में दो कंटेस्टेंट शुरुआत से ही साथ-साथ नजर आ रही हैं और ये कंटेस्टेंट हैं तान्या मित्तल और नीलम गिरी। लेकिन, अब तान्या और नीलम की दोस्ती टूटने की कगार पर है। एक अन्य कंटेस्टेंट की खातिर तान्या ने नीलम से अपनी दोस्ती खतरे में डाल दी है और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि फरहाना भट्ट हैं। तान्या और फरहाना की बातचीत का नीलम पर ऐसा असर हुआ कि उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि अब वह ये दोस्ती जारी नहीं रख सकतीं।

खतरे में तान्या-नीलम की दोस्ती

हाल ही में बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया, जिसमें तान्या और नीलम के बीच खींचतान देखने को मिली। तान्या से नीलम कहती हैं- ‘मेरे को दोस्ती में दोगलाईपंती बिलकुल नहीं चाहिए। दोस्ती, वहां जाकर एकदम खत्म हो जाती है।’ इस पर तान्या कहती हैं- ‘चलो आज के बाद हमारी भी दोस्ती खत्म।’ इस पर नीलम शिकायत करते हुए कहती हैं- ‘तुम इससे (फरहाना) से क्यों बात करती हो? इस घर में मुझे सबसे ज्यादा इसने रुलाया है, तू इससे कैसे बात कर सकती है।’ इसके बाद नीलम फूट-फूटकर रोती नजर आती हैं।

तान्या के खिलाफ हुए घरवाले

दूसरी तरफ नीलम से दोस्ती तोड़ने को लेकर तमाम घरवाले तान्या के खिलाफ नजर आए। अमाल कहते हैं- जो नीलम का नहीं हो सकता, वो किसी का नहीं हो सकता। इसके बाद बसीर भी तान्या के खिलाफ नजर आए। नेहल तान्या को सबसे वाहियात इंसान बताती हैं और कहते हीं- अब ये विक्टिम कार्ड प्ले करेगी। ये सुनते ही तान्या का भी पारा हाई हो जाता है और वो नेहल पर चिल्लाते हुए कहती हैं- ‘नेहल मैं रो नहीं रही हूं, तो अपना मुंह बंद रख। कबसे सुन रही हूं, एकदम चुप।’

नेहल-फरहाना की दोस्ती में भी दरार

दूसरी तरफ नेहल चुड़ासामा और फरहाना भट्ट के बीच की दोस्ती भी खतरे में पड़ती नजर आई। नेहल, फरहाना के मालती और तान्या से बात करने और उनकी बात मानने को लेकर नाराज दिखीं और घरवालों के सामने ही दोनों एक-दूसरे से लड़ती नजर आईं। इसके बाद नेहल, तान्या के पास जाती हैं और कहती हैं- ‘तुमने मेरी दोस्ती तोड़ी है तान्या मित्तल, अब मैं तुम्हें इस घर में आराम से रहने नहीं दूंगी।’ बीते कई दिनों से तान्या-नीलम और फरहाना-नेहल के बीच तनाव देखने को मिल रहा था, क्योंकि नीलम को फरहाना से समस्या है और तान्या को नेहल से।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version