अमेरिका में भारतीय ट्रक ड्राइवर की लापरवाही, 3 लोगों की गई जान; देखें हादसे का खौफनाक VIDEO

3 Min Read
अमेरिका में भारतीय ट्रक ड्राइवर की लापरवाही, 3 लोगों की गई जान; देखें हादसे का खौफनाक VIDEO

Indian Trucker California Crash: अमेरिका में जशनप्रीत सिंह नाम के 21 वर्षीय भारतीय शख्स को दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक ट्रक दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए हैं। आरोप है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय जशनप्रीत नशे के हालत में था। कैलिफोर्निया में हुए इस सड़क हादसे का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है।

देखें हादसे का वीडियो

खौफनाक हादसा जशनप्रीत सिंह के ट्रक में लगे कैमरे (डैशकैम) में कैद हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के दौरान कैसे ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। दुर्घटना में मारे गए लोगों की अभी तक सार्वजनिक रूप से पहचान नहीं की गई है। जशनप्रीत सिंह भी इस हादसे में बुरी तरह घायल हुआ है।

 

नशे में था जशनप्रीत सिंह

पुलिस ने कहा कि जशनप्रीत सिंह ने हादसे के दौरान ब्रेक नहीं मारी क्योंकि वह नशे में था। पुलिस ने कहा कि टेस्ट में पाया गया कि वह ड्रग्स के नशे में था। ABC7 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार CHP अधिकारी रोड्रिगो जिमेनेज ने कहा, “आखिरकार उसे अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों द्वारा उसकी जांच की गई। हमारे अधिकारियों ने पाया कि वह ड्रग्स के नशें में वाहन चला रहा था।”

अवैध रूप से अमेरिका में घुसा था जशनप्रीत

हादसे के बाद जांच में सामने आया है कि जशनप्रीत सिंह कथित तौर पर 2022 में अवैध रूप से अमेरिका में घुसा था। मार्च 2022 में कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में सीमा गश्ती एजेंटों ने उसे पकड़ा था। लेकिन, उस समय के बाइडेन प्रशासन की नीतियों के तहत उसे छोड़ दिया गया था। बाइडेन प्रशासन की नीति के अनुसार अवैध अप्रवासियों को सुनवाई खत्म होने तक रिहा कर दिया जाता था। अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा विभाग ने भी पुष्टि की है कि जशनप्रीत सिंह के पास अमेरिका में रहने का कोई कानूनी कागज नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version