बिहार: महागठबंधन में शामिल दलों की पटना में बैठक, सीट शेयरिंग व CM फेस पर चर्चा की संभावना

2 Min Read

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पटना में महागठबंधन में शामिल दलों की एक अहम बैठक 17 अप्रैल को होगी। इस बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, भाकपा-माले और अन्य सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान सीट शेयरिंग और सीएम फेस समेत कई मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।

कांग्रेस प्रभारी और तेजस्वी यादव के बीच भी मुलाकात संभव

पटना में होने वाली इस बैठक में आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के अलावा माले और अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

इस दौरान कांग्रेस प्रभारी और तेजस्वी यादव के बीच भी मुलाकात संभव है। राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग समेत अन्य रणनीति को पुख्ता रूप देने की कार्ययोजना बनाई जा रही है।

तेजस्वी यादव के नाम पर कांग्रेस सहमत नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट बताया जा रहा है, वहीं कांग्रेस की ओर से अब तक सीएम फेस के नाम पर सहमति नहीं जताई गई है।

कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने पिछले दिनों कहा था सीएम फेस के मुद्दे पर बाद में फैसला लिया जाएगा। वहीं गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महागठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सीएम का नाम तय किया जाएगा।

बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा

महागठबंधन की बैठक में कांग्रेस-आरजेडी और वाम दल के नेता सीट शेयरिंग के अलावा अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा होगी। जिसमें साझा चुनाव प्रचार, गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version