आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर को पार्टी के हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप पर 10 दिन में मारने की धमकी दी गई है। मैसेज भेजने वाले व्यक्ति के खिलाफ नगीना थाने में पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुस्लिम भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक शेख परवेज़ पाशी द्वारा नगीना थाने में तहरीर दी गई। इसमें कहा गया कि पार्टी की हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति द्वारा नगीना सांसद चंद्रशेखर को 10 दिन में मारने की धमकी देने का मैसेज भेजा गया था। इस मैसेज के आने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की जान को खतरा बन गया है। थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मैसेज भेजने वाले के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।