Follow
नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों को टिकट देने की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में पार्टी ने यूपी, बंगाल और चंडीगढ़ लोकसभी सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा की है।
यूपी के सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
बात करें यूपी की तो मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया है। कौशाम्बी (सुरक्षित सीट) से विनोद सोनकर को टिकट दिया गया है। फूलपुर सीट से केसरी देवी पटेल का टिकट कट गया है यहां से विधायक (फूलपुर) प्रवीण पटेल को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। बलिया से नीरज शेखर, गाजीपुर से पारस नाथ राय, मछली शहर से बी.पी. सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है।
किरण खेर का कटा टिकट
चंडीगढ़ से संजय टंडन को टिकट दिया गया। बता दें कि चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काट दिया गया है।
आसनसोल सीट से एस.एस. अहलुवालिया लड़ेंगे चुनाव
वहीं, बंगाल के आसनसोल सीट से एस.एस अहलुवालिया को टिकट दिया गया है। इससे पहले पार्टी ने भोजपुरी कलाकार पवन सिंह को टिकट दिया था। हालांकि, उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इस सीट पर टीएमसी की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं।