AAP को कुचलना चाहती है BJP, 4 और नेताओं की होगी गिरफ्तारी: आतिशी का दावा

3 Min Read

नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसे लेकर आज मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता कर ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है।

AAP के चार और नेताओं की होगी गिरफ्तारी

आम आदमी पार्टी की नेता व कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि अब ईडी ने आप के चार और नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी है। उनमें मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा के नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे करीबी के माध्यम से भाजपा का संदेश आम आदमी पार्टी को छोड़ने और भाजपा ज्वाइन करने के लिए आया है और ओहदा बढ़ाने की भी बात की गई है। नहीं तो एक माह में जेल में डाल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को कुचलने का मन बना लिया है। अब चार शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के बाद वो लोकसभा चुनाव से पहले चार और नेताओं (मुझे (आतिशी), सौरभ भरद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा) को गिरफ्तार करने वाले हैं। मगर हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं टूटने वाले नहीं है। भाजपा चाहे कुछ भी कर ले।

मेरे घर पर होगी ईडी की छापेमारी

आप नेता आतिशी ने दावा किया कि आने वाले कुछ ही दिनों में ईडी मेरे आवास पर छापेमारी करेगी। इस दौरान मेरे रिश्तेदारों और परिवार वालों के घर पर भी ईडी की छापेमारी होगी। इसके बाद हमें समन भेजा जाएगा। फिर कुछ ही दिनों में हमें गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बावजूद हम भाजपा से डरने वाले नहीं हैं। हम आखिरी सांस तक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में लोगों के लिए काम करते रहेंगे।

भाजपा ने किया पलटवार

आप नेता आतिशी के इस दावे पर कि अगर वह भाजपा में शामिल नहीं हुईं तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी, इस पर दिल्ली भाजपा के मंत्री हरीश खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आप मनोहर कहानियां गढ़ रही हैं। ये चलने वाला नहीं है। आपको भ्रष्टाचार के आरोप पर जवाब देना चाहिए। मैं आपको चुनौती देता हूं नाम बताइए, किसने आपसे संपर्क किया। ऐसा न करने पर दिल्ली पुलिस को आपके खिलाफ शिकायत दूंगा।

उल्लेखनीय है कि आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद शाम को केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी स्थित तिहाड़ जेल में रखा गया। सुनवाई के दौरान ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दावा किया कि सीएम केजरीवाल ने अपनी पार्टी के नेता आतिशी और सौरभ का नाम लिया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version