उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सेना की फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अभ्यास के दौरान हुए ब्लास्ट में सेना के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सैन्य अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर थाना क्षेत्र में फायरिंग रेंज में सेना का नियमित प्रशिक्षण अभ्यास चल रहा था। इसी दौरान अचानक हुए ब्लास्ट से चार जवान उसकी चपेट में आ गए और घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सैन्य अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया।
दो घायल जवान पीजीआई रेफर किए गए
घायल जवानों को तत्काल एंबुलेंस से बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों ने दो जवानों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया, जबकि अन्य दो जवानों का इलाज बेहट सीएचसी में जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आया घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया। अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ की तैनाती की गई ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके।
हादसे का कारण का लगाया जा रहा पता
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसा प्रशिक्षण के दौरान हुआ है। इसके कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, सेना के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायल जवानों का समुचित इलाज कराया जा रहा है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

