बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन आज 52 साल के हैं और फिल्मी दुनिया के सबसे सुलझे हुए सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऋतिक ने अपनी मेहनत और लगन से फिल्मी दुनिया में ऐसा नाम बनाया है कि अब एक लेगेसी बन गया। हैंडसम एंड हंक हीरो के तौर पर पहचान बनाने वाले ऋतिक ने अपने करियर में अब तक 42 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और दर्जनों सुपरहिट दी हैं। सुलझी हुई और अनुशासित जिंदगी जीने के बाद भी ऋतिक अपने करियर में केवल 3 लवस्टोरीज को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। 1 ने ऋतिक से तलाक लिया है और एक ने तो उन्हें कोर्ट ही घसीट लिया था। इस बवाल में ऋतिक को 1400 से ज्यादा अजीब ईमेल्स भेजने की भी बात सामने आई थी। लेकिन इन दिनों अपनी 12 साल छोटी हीरोइन के साथ अपनी लवस्टोरी को लेकर सुर्खियों में हैं। अब एक्स वाइफ भी वर्तमान गर्लफ्रेंड की अच्छी दोस्त हैं।
पहली बार हुआ प्यार और रचा ली शादी
ऋतिक ने साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से अपने करियर की शुरुआत की और पहली ही फिल्म से सुपरहिट रहे थे। डेब्यू फिल्म ने ही उन्हें बॉलीवुड का हिट हीरो बना दिया। इसके बाद मिशन कश्मीर, यादें, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना ली। खास बात ये है कि ऋतिक जब फिल्मी दुनिया में बतौर हीरो अपनी पहचान बना रहे थे उससे पहले ही उन्हें अपना पहला प्यार मिल गया और उन्होंने 2000 में ही सुजैन खान से शादी रचा ली। दोनों के बीच खूब प्यार रहा और 2 बेटे भी हुए। स्टारडम के खास मुकाम पर भी ऋतिक अपने प्यार के प्रति लॉयल रहे और दोनों के प्यार परवान चढ़ता रहा।
तलाक के बाद मचा बवाल
ऋतिक और सुजैन के बीच खूब मोहब्बत रही और दोनों ने 2 सुंदर बच्चों के साथ अपना परिवार बनाया। लेकिन करीब 10 साल बाद दोनों के बीच शादी को लेकर असहमति होने लगी। कुछ साल बाद दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया। इसके बाद ऋतिक की जिंदगी में आया भूचाल। साल था 2013 का और फिल्म रिलीज हुई ‘कृष 3’ और इस फिल्म में कंगना रनौत भी अहम किरदार में नजर आईं। कथित तौर पर कंगना और ऋतिक के बीच अफेयर शुरू हुआ और दोनों डेट करने लगे। बाद में खुद कंगना ने इसका खुलासा किया। दरअसल दोनों कथित तौर पर कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे और बाद में अलग हो गए। लेकिन साल 2016 में कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया और बताया कि कृष 3 के दौरान दोनों के बीच प्यार था। इतना ही नहीं कंगना ने ऋतिक को ‘सिली एक्स’ तक कह दिया। जिसके बाद बवाल मच गया।
14 हजार ईमेल्स भेजने के लगे आरोप
कंगना के इस बयान के बाद ऋतिक ने कंगना को डिफेमेशन का नोटिस भेज दिया और इसके जवाब में कंगना ने भी खूब बातें कीं। कंगना ने ऋतिक के साथ अफेयर के सबूत दिए और कई अहम खुलासे भी किए। इनका जवाब ऋतिक की तरफ से भी दिया गया और साथ ही ऋतिक की टीम ने आरोप लगाया था कि कंगना ने उन्हें 14 हजार से ज्यादा ईमेल्स भेजे थे जिनमें से कुछ इंटीमेट भी थे। हालांकि कंगना ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया औ षड़यंत्र का हिस्सा करार दिया। हालांकि बाद में ये मामला सुलझ गया।
अब गर्लफ्रेंड और एक्स वाइफ हैं अच्छे दोस्त
ऋतिक भले ही अपने करियर और जिंदगी में कई कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरे रहे हैं। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि वे एक बेहतरीन कलाकार और अपने क्राफ्ट के लिए डेडीकेटिड रहते हैं। इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी उम्र से 12 साल छोटी हीरोइन सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। खास बात ये है कि सबा आजाद और ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान भी अच्छी दोस्त हैं। बीते 10 जनवरी को ऋतिक रोशन का जन्मदिन था और सुजैन खान ने दोनों की इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटाया है। इतना ही नहीं सुजैन भी यहां पार्टी करती नजर आई थीं।

