बदायूं में फैजगंज बेहटा थाना पुलिस की टीम ने रविवार रात 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश नाशिद को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वह दायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाशी लेने पर एक तमंचा, दो खोखा, सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर किन्नर के यहां डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आसफपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाश किसी घटना को अंजाम देने कि फिराक में है। सूचना पर थाना पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। अपने बचाव में पुलिस ने भी फायर किए, जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पता अमरोहा जिले के थाना नौगवां सादात के गांव नालू खुर्द निवासी नाशिद बताया।
यह माल हुआ बरामद
पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से सोने का हार, कान के झुमके, अंगूठी, ब्रेसलेट,तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। उसके खिलाफ एक दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

