Budaun News: कछला घाट पर स्नान के दौरान गंगा में डूबा कांवड़िया, तलाश में जुटे गोताखोर

1 Min Read
Budaun News: कछला घाट पर स्नान के दौरान गंगा में डूबा कांवड़िया, तलाश में जुटे गोताखोर

बदायूं में कछला घाट पर गंगा में स्नान करते समय एक कांवड़िया डूब गया। गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। हाथरस जिले से जत्थे के साथ गंगाजल भरने आए कांवड़िये रविवार रात करीब एक बजे गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में एक कांवड़िया बह गया। उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। सूचना पर परिवार के लोग भी गंगा घाट पर पहुंच गए।

कांवड़िया अंकित ने बताया कि हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव भगना निवासी करीब 25 लोग डाक कांवड़ लेकर कछला गंगाघाट पर रविवार शाम को आए थे। सभी कांवड़िये रात करीब एक बजे गंगा स्नान कर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। गंगा में नहाने के दौरान अभिषेक (18) पुत्र सचिन डूबकर हो गया।

घटना के बाद कांवड़िये रात में कछला चौकी पहुंचे और मामले की सूचना दी। जिस पर चौकी इंचार्ज ने रात में ही गोताखोरों को भेजा और तलाश कराई, लेकिन अभिषेक का पता नहीं चला। रात में खबर मिलते ही अभिषेक के पिता व अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version