‘दरगाहों-मस्जिदों पर चला बुलडोजर, इसलिए आपदाएं’, उत्तरकाशी आपदा पर सपा नेता का शर्मनाक बयान, बीजेपी का पलटवार

2 Min Read
‘दरगाहों-मस्जिदों पर चला बुलडोजर, इसलिए आपदाएं’, उत्तरकाशी आपदा पर सपा नेता का शर्मनाक बयान, बीजेपी का पलटवार

उत्तरकाशी आपदा पर पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने शर्मनाक बयान दिया है। इससे सियासी भूचाल मच गया है। बीजेपी ने समाजवादी पार्टी हमले तेज कर दिए हैं। एसटी हसन के बयान की सभी निंदा कर रहे हैं। मुस्लिम धर्मगुरु से लेकर बीजेपी नेताओं तक सभी समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं। 

मस्जिदों पर बुलडोजर चलने से ऊपरवाला नाराज

मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने उत्तरकाशी के धराली पर आई आपदा पर कहा है कि ऊपरवाले का इंसाफ सबसे बड़ा होता है। दूसरे मजहबों का अपमान हो रहा है, इसलिए आपदाएं आ रही हैं। दरगाहों और मस्जिदों पर बुलडोजर चल रहे हैं, जिससे ऊपरवाला नाराज है।

उत्तराखंड और हिमाचल में दूसरों धर्मों का अपमान

इसके साथ ही सपा नेता ने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल में दूसरे धर्मों का सबसे ज्यादा अपमान हो रहा है। धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाने की बजाय उन्हें काली करवाया जाना चाहिए। इस दुनिया को चलाने वाला कोई और है।

सपा पर अल्लाह का श्राप लगा-

BJP बीजेपी समाजवादी पार्टी पर तीखे हमले बोल रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी पर अल्लाह का श्राप लग गया है। इसलिए उूल-जुलूल बयान सामने आ रहे हैं।

ये सब वोटबैंक की राजनीति-

पूनावाला बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एसटी हसन का वो बयान याद दिलाया जिसमें उन्होंने कांवड़ियों की तुलना पहलगाम के आतंकियों से की थी। पूनावाला ने कहा है कि ये सब वोटबैंक की राजनीति का हिस्सा है। शरिया कानून के लिए समाजवादी पार्टी नमाजवादी बन जाती है। उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि ऐसे बयान समाजवादी पार्टी आलाकमान के इशारे पर दिए जाते हैं।

धराली आपदा से पूरा देश गमगीन

उत्तराखंड के धराली में आपदा आई हुई है। कई जिंदगियां दफ़्न हो गईं हैं। पूरा देश गमगीन है। मलबे में दबे लोगों की सलामती की दुआ की जा रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी को ऐसी आपदाओं में भी सियासी रोटी सेंकने की जल्दी है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version