हैदराबाद। तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार माधवी लता पर एफआईआर दर्ज हुई है। मालकपेट पुलिस स्टेशन में यह केस आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत दर्ज किया गया है।
दरअसल, माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मतदान केंद्र पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं। वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक मतदान केंद्र का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो को लेकर भाजपा उम्मीदवार की सफाई भी आई है। उन्होंने कहा है, "मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है। मैं पुरुष नहीं महिला हूं।
मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया। मैंने उनसे कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं, अगर कोई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि वह डर रहा है।"
आज 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें हैदराबाद की अहम सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं। यहां से भाजपा ने माधवी लता को मैदान में उतारा है।
वहीं, AIMIM प्रमुख और मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने यहां से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को अपना उम्मीदवार बनाया है।