सीबीआई की कार्रवाई: रिश्वतखोर सहायक लेखा अधिकारी गिरफ्तार, कर्मचारी से बिल पास कराने के लिए मांगे थे पांच हजार

2 Min Read

केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के सहायक लेखाधिकारी मुकेश रंजन गुप्ता को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने सोमवार रात बड़ालालपुर के हस्तकला संकुल से गिरफ्तार किया। सहायक ड्रिलर पद पर तैनात कर्मचारी का जनवरी का यात्रा भत्ता पास करने के एवज में सहायक लेखाधिकारी ने पांच हजार की रिश्वत मांगी और नहीं देने पर बिल रोकने व तबादले की धमकी दी थी।

ये है पूरा मामला
सीबीआई लखनऊ की अपर पुलिस अधीक्षक रानू चौधरी ने बताया कि केंद्रीय भूमि जल बोर्ड खंड-3 टीएफसी बड़ालालपुर में सहायक ड्रिलर के पद पर कार्यरत चतुरानंद त्रिवेदी ने तीन जुलाई को शिकायत की थी।

आरोप था कि केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के सहायक लेखाधिकारी मनोज रंजन गुप्ता ने जनवरी-2025 माह का यात्रा भत्ता बिल रोक रखा है। शिकायतकर्ता के टीए बिल का भुगतान करने के लिए मुकेश रंजन गुप्ता पांच जुलाई 2025 तक भुगतान किए जाने वाले 5000 रुपये का अनुचित लाभ मांग रहे हैं। आरोप है कि लाभ का भुगतान नहीं किया जाता है, तो यात्रा बिल की इंक्वायरी कर भुगतान रोक दिया जाएगा।

शिकायत की सावधानीपूर्वक जांच की गई, जिसमें सहायक लेखा अधिकारी मुकेश रंजन गुप्ता 5000 रुपये के अनुचित लाभ की मांग की पुष्टि हुई। हस्तकला संकुल से आरोपी मनोज रंजन गुप्ता को सीबीआई की एंटी करप्शन ने गिरफ्तार किया। इस मामले की विवेचना सीबीआई इंस्पेक्टर संजय त्यागी कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version